Farmers' agitation against agricultural laws continues, to intensify their agitation, farmer leader Rakesh Tikait is addressing mahapanchayats in different parts of the country. In Sikar, Rajasthan, he said that 40 lakh tractors would attend the next rally. Now the statement of Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has come on this. He once again reiterated that the government is still ready to talk to the farmers.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, अपने आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत देश के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायतों को संबोधित कर रहे हैं. राजस्थान के सीकर में उन्होंने अगली रैली में 40 लाख ट्रैक्टर्स के शामिल होने की बात कही. इसपर अब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान आ गया है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सरकार अभी भी किसानों से बातचीत के लिए तैयार है.
#FarmersProtest #RakeshTikait #NarendraTomar